National

Share Market Updates: India Pakistan Ceasefire के बाद शेयर बाजार में उछाल, Sensex और Nifty को बढ़तPunjabkesari TV

2 hours ago

सोमवार यानी कि 12 मई को शेयर बाजार की शुरुआत बेहद धमाकेदार हुई... सेंसेक्स और निफ्टी भारी बढ़त के साथ खुला... बता दें कि शेयर बाजार में ये तेजी सीजफायर के बाद आई है...;ये खबर बाजार निवेशकों के लिए बेहद अहम मानी जा रही है..अब ये सब सुनकर आपके मन में जरूर सवाल आ रहा होगा कि आखिर सेंसेक्स और निफ्टी में कितने अंकों की बढ़त हुई...बातों का न घुमाते हुए आइए आपको पूरा मामला बताते हैं...