Weather Update: Uttarkashi के Dharali में Rescue जारी! | Heavy Rain | IMD Alert | Cloudburst | FloodPunjabkesari TV
2 hours ago उत्तराखंड के धराली गांव में बादल फटने से हुई तबाही की चर्चा चारों ओर है. इस विशाल प्राकृतिक आपदा में 4 लोगों की मौ*त की आधिकारिक पुष्टि हुई है, जबकि 130 लोग रेस्क्यू किए गए हैं. धराली गांव में सैकड़ों लोग लापता हैं. प्रशासन के मुताबिक, शनिवार दोपहर करीब डेढ़ बजे खीरगंगा नदी के ऊपर बादल फट गया, जिसके बाद वहां हाहाकार मच गया. चंद सेकंड के अंदर सैलाब के साथ लाखों टन मलबा धराली गांव पहुंच गया. इसके बाद वहां कोहराम मच गया. जान बचाने के लिए लोगों में चीख पुकार मच गई, लेकिन बिजली की रफ्तार से पहुंचे सैलाब ने 58 सेकंड में पूरे गांव को निगल लिया. गांव में कई मीटर मलबा जमा हो गया. कुछ मकान तो मलबे के ढेर में पूरी तरह दब गए, उनका नामोनिशान मिट गया. खबर मिलते ही सेना की एक टुकड़ी 10 मिनट के अंदर वहां पहुंच गई. जिला प्रशासन अलर्ट मोड में आ गया. NDRF, SDRF और स्थानीय पुलिस की टीम राहत बचाव के काम में लगी हैं.