National

Uttarakhand Cloudburst: उत्तरकाशी के ‘धराली’ में फटा बादल, 30 सेकेंड में सब तबाह !Punjabkesari TV

1 hour ago

उत्तरकाशी में प्राकृतिक आपदा आई है.. यहां धराली गांव में बादल फटने से भारी तबाही मच गई है.. यहां दर्जनों घर बह गए... स्थानीय प्रशासन रेस्क्यू कर रहा है... यह घटना बड़कोट के पास की है... बादल फटने से पहाड़ी मलबा गांव में घुस गया.. मंगलवार दोपहर लगभग 1:40 बजे अचानक धराली खीर गाढ़ में जलस्तर बढ़ने से धराली मार्केट क्षेत्र में भारी नुकसान हुआ है.. इस दौरान जनहानि और बचे लोगों के रेस्क्यू के लिए हर्षिल से सेना के जवान, पुलिस कर्मी, एसडीआरएफ टीम भटवाड़ी, PWD भटवाड़ी घटनास्थल पर पहुंचे हैं.