National

India on America Tariff:अमेरिका की टैरिफ वाली धमकी..,भारत का मुंहतोड़ जवाब,Trump परेशान! | RussiaPunjabkesari TV

1 hour ago

एक तरफ अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप खुले मंच से भारत को खुलेआम धमकी दे रहे हैं...टैरिफ बढ़ाने की... रूस से तेल खरीदने पर सवाल उठाने की और दूसरी ओर भारत है...जो अब शांत बैठने के मूड में नहीं दिख रहा...विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने ट्रंप को ऐसा जवाब दिया कि न सिर्फ भारत का आत्मविश्वास झलक उठा.... बल्कि रूस भी भारत के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा हो गया..यह पूरा मामला सिर्फ टैरिफ या तेल का नहीं है...;ये एक संदेश है कि भारत अब वैश्विक राजनीति में सिर्फ देखने वाला नहीं... निर्णय लेने वाला बन गया है...;