Ram Rahim Parole: पैरोल पर पैरोल, हमेशा के लिए राम रहीम को रिहा क्यों नहीं कर देते? Dera Sacha SaudaPunjabkesari TV
14 hours ago वो बात ऐसी है... डेरा सच्चा सौदा प्रमुख और बलात्कार का दोषी गुरमीत राम रहीम सिंह को हरियाणा की सुनारिया जेल से 40 दिन की पैरोल पर एक बार फिर से रिहा कर दिया गया है, जो आठ साल में उसकी ये 14वीं पैरोल है... वो पुलिस सुरक्षा के बीच सिरसा डेरा पहुंच चुका है... और यहां वो 14 सितंबर तक रहने वाला है... सिरसा का डेरा राम रहीम के अनुयायियों का मुख्यालय है... वीडियो पर जाएं...