National

Nuh में 28 अगस्त को फिर निकाली जाएगी Brajmandal Yatra, भड़केगी हिंसा? | Nuh Brajmandal YatraPunjabkesari TV

1 year ago

बृजमंडल यात्रा याद है न आपको... वहीं बृजमंडल यात्रा जो 31 जुलाई को सोमवार के दिन हरियाणा के नूंह के निकाली गई थी... दोपहर का समय था और शांति से ब्रज मंडल यात्रा निकाली जा रही थी... लेकिन अचानक ये यात्रा बम-गोली के धमाकों से गूंज उठा... चंद मिनट में ये यात्रा मौत की अखाड़े में तब्दील हो गया... अचानक इस यात्रा में जमकर गोलियां चलने लगी... कई गाड़ियों को फूंक दिया गया... अब तक इस हिंसा में 6 लोगों की मौत की खबर सामने आ रही है... वहीं VHP  तरफ से एक बार फिर कल यानी 28 अगस्त को बृजमंडल यात्रा निकालने का ऐलान किया गया था... जिसको लेकर हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि कानून व्यवस्था को देखते हुए यात्रा की इजाजत नहीं दी जाती है... श्र्दधालू स्थानीय मंदिरों में ही जलाभिषेक कर सकेंगे...