Pahalgam Terror Attack: PAK में फंसे BSF जवान की रिहाई पर लगी रोक,पत्नी ने लगाई वापसी की गुहार |ModiPunjabkesari TV
2 hours ago पहलगाम आतंकी हमले के बाद... भारत और पाकिस्तान दोनों के बीच... तनाव एक बार फिर... चरम पर पहुंच गया है... दोनों देश एक दूसरे को आंखे दिखा रहे है... जहां पाकिस्तान अपने गुनाहों को छिपाते हुए... भारत पर बेबुनियाद इल्जाम लगा रहा है... वहीं भारत पाकिस्तान को आतंकवाद फैलाने... और आतंकी हमले का जवाब देने के लिए... एड़ी चोटी का जोर लगा रहा है... ऐसे में जहां पहलगाम हमले के जवाब का इंतजार... पूरा भारतवासी कर रहा है... वहीं इस बीच एक और खबर ने... चर्चा का माहौल गर्म कर दिया है...