दिल्ली CM Rekha Gupta का हैदरपुर वाटर प्लांट से बड़ा ऐलान | मुनक नहर | वाटर ट्रीटमेंट प्लांटPunjabkesari TV
3 hours ago दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने दिल्ली के 6 अलग-अलग ड्रेंस का दौरा किया और अंतिम में मुख्यमंत्री ने हैदरपुर वाटर ट्रीटमेंट प्लांट पर पहुंच कर बयान दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि एक बड़ा प्रोजेक्ट, इस मुनक नहर के दोनों तरफ सड़क बनाने का काम, इस मुनक नहर को साफ करने का काम, इन सारे विषयों पर संज्ञान लिया गया है और दिल्ली की पानी की समस्या का शत-प्रतिशत समाधान हो और दिल्ली वासियों की प्यास बुझा सकें और वाटर ट्रीटमेंट प्लांट हमारे अच्छे से काम कर सके, इसके ऊपर विस्तारपूर्वक काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि डेडलाइन की बात नहीं है, इस पर प्रोग्रेस में काम होना जरूरी है और जिस तरह से आज पूरी दिल्ली में अव्यवस्थित तरह से वाटर ट्रीटमेंट का काम चल रहा है, कहां से पानी आ रहा कैसे पहुंच रहा है? ट्रीटमेंट प्लांट कितने हैं, STP कितने हैं, सीवर नाला, सब कुछ इतना बर्बाद हुआ है जिसको एकबद्ध अप्रोच करने की जरूरत है और इस पर प्लानिंग करते हुए पूरे वाटर सिस्टम को मैनेज करने की जरूरत है जिस पर हमारी सरकार काम कर रही है।