Britain Support Khalistan: खालिस्तान के समर्थन में ब्रिटेन!, भारत को दमनकारी लिस्ट में डाला| PM ModiPunjabkesari TV
12 hours ago जब बात मानवाधिकारों की आती है...;तो ब्रिटेन खुद को हमेशा एक "रक्षक" की भूमिका में पेश करता रहा है..लेकिन इस बार चौकाने वाली बात यह है कि उसकी खुद की धरती पर लोकतांत्रिक आवाजों को दबाने का आरोप विदेशी सरकारों पर लगाया गया है और हैरानी की बात यह है कि इन सरकारों की सूची में भारत का नाम भी शामिल है... जी हां, ब्रिटेन की संसद की एक अहम समिति ने जिन 12 देशों को "दमनकारी" करार दिया है... उनमें भारत भी गिनती में है... इस रिपोर्ट का नाम है.... "ट्रांसनेशनल रिप्रेशन इन द यूके" और इसे तैयार किया है जॉइंट कमेटी ऑन ह्यूमन राइट्स यानी JCHR ने.. अब सवाल है कि इस रिपोर्ट में क्या है... इस रिपोर्ट में भारत का नाम के पीछे की असली वजह क्या है... चलिए इस वीडियो में इन सभी बिंदुओं विस्तार से जानते है