Controversy over NCERT's division modules : “कांग्रेस, जिन्ना, माउंटबेटन...”, NCERT पर क्यों घमासान?Punjabkesari TV
5 hours ago NCERT ने कक्षा 6 से 8 और 9 से 12 तक के विद्यार्थियों के लिए 2 नए खास मॉड्यूल तैयार किए हैं, जिन्हें जारी भी कर दिया गया है... नियमित किताबों से अलग इन मॉड्यूल्स में बंटवारे के कारणों, हालातों और उसके असर की कहानियों को सरल भाषा में समझाया गया है... मॉड्यूल्स के मुताबिक, भारत के बंटवारे के लिए कोई एक खास शख्स जिम्मेदार नहीं है... बल्कि, इसके 3 किरदार थे... पहला किरदार- मोहम्मद अली जिन्ना, दूसरा किरदार- कांग्रेस और तीसरा किरदार- लॉर्ड माउंटबेटन... वीडियो पर जाएं...