COVID 19 Cases Rising In India News: JN.1 Variant का क्या है लक्षण?, देश से विदेश तक कितने केस?Punjabkesari TV
8 hours ago क्या कोरोना फिर से लौट आया है....क्या हमें डरने की जरूरत है...क्या फिर वही मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग के दिन आ गए हैं....इन सभी सवालों के जवाब आज हम आपको इस वीडियो में देगे...इस समय पूरे देश में कोरोना के एक वेरिएंट से लोगों में खौफ है... इस वेरिएंट का नाम है.. JN.1.... सवाल यह है कि कोरोना के नये वैरिएंट JN-1 के लक्षण क्या है... अभी तक भारत में इस वेरिएंट के कितने केस मिले है.... इस नए वेरिएंट के आने के बाद पूरी दुनिया का क्या माहौल है.. चलिए इस वीडियो में एक एक बिंदु पर सिलसिलेवार तरीके से समझते है....