National

Pakistan Targets Golden Temple:स्वर्ण मंदिर पर पाक के नापाक इरादे पर ज्योति ने किया खुलासा!Punjabkesari TV

1 month ago

पाकिस्तानी जासूस और भारत की सोशल मीडिया इन्फ्लुएंस ज्योति मल्होत्रा... जिसका तालुकात भारत से था...लेकिन गाती पाकिस्तान की थी.. इसके बाद जब ये बात भारत के सुरक्षा एजेंसियों को पता चली..तो ज्योति मल्होत्रा को गिरफ्तार कर लिया है...ज्योति के गिरफ्तारी के बाद से उसने भारत की कई सुरक्षा एजेंसियों लगातार पूछताछ कर रही है.... अब ज्योति से पूछताछ में एक के बाद एक खुलासे हो रहे है....अब ज्योति मल्होत्रा को लेकर सुरक्षा एजेंसियों ने एक खुलासा किया है... ज्योति के बारे में  एजेंसियों ने क्या खुलासा किया है... आखिर पूरा मामला क्या है.. चलिए एक एक बिंदु पर सिलसिलेवार तरीके से समझते है...