National

Delhi में मेयर की लड़ाई | Delhi Mayor Election | Mcd Election | AAPvsBJPPunjabkesari TV

2 years ago

राजधानी दिल्ली में मेयर चुनाव को लेकर घमासान जारी है... कोई संयोग ही नहीं बन पा रहा है... बता दें कि एक महीने में तीसरी बार मेयर का चुनाव टला है... जिसको लेकर बीजेपी और आप दोनों एक-दूसरे पर हमलावर है... आम आदमी पार्टी ने बीजेपी दफ्तर के बाहर विरोध प्रदर्शन किया... आम आदमी पार्टी बीजेपी पर आरोप लगा रही है कि... बीजेपी एमसीडी के मेयर का चुनाव नहीं होने देना चाहती है... बीजेपी यहां पर भी ऑपरेशन लोटस चलाने की कोशिश कर रही है... वहीं बीजेपी ने भी आम आदमी पार्टी के दफ्तर के बाहर प्रदर्शन किया... ये लड़ाई दोनों ही तरफ से जारी है... दोनों ही पार्टी के अपने-अपने आरोप हैं... ये सारी लड़ाई मेयर पद पर चुनाव में मनोनीत सदस्यों को वोटिंग राइट देने को लेकर है...अब ये पूरा मामला सुप्रीम कोर्ट भी पुहंच चुका है... जिसको लेकर कल सुनवाई होनी है... जिसमें अब देखना ये होगा कि कोर्ट में क्या-क्या दलीले दी जाती हैं...