National

Weather Update: Gujarat और Rajasthan में Heavy Rain Alert, फिर मचाएगी बाढ़ अपना कहर?| Punjab FloodPunjabkesari TV

20 hours ago

देश में बारिश इस बार राहत नहीं बल्कि कहर बनकर बरसी है....पंजाब से लेकर दिल्ली तक कुदरत का ऐसा तांडव देखने को मिला है..पंजाब के सभी 23 जिलों में हाहाकार मचा हुआ है...इस बार की बारिश ने सालों पुराने सारे रिकॉर्ड पीछे छोड़ दिए हैं...वहीं दूसरी तरफ यमुना के बढ़े जलस्तर ने भी दिल्ली को खूब परेशान किया... ऐसे में अब पंजाब-दिल्ली के बाद गुजरात-राजस्थान के लिए खतरे की घंटी बज गई है..