Weather Update: Delhi, Bihar, Uttarakhand, Himachal...चारों ओर बारिश से तबाही, IMD ने Alert किया जारीPunjabkesari TV
3 hours ago देशभर में मौसम ने पहाड़ से लेकर मैदान तक... तूफानी आफत मचा रखी है... कहीं मौसम की मार है... तो कहीं मौसम से बिगड़े हालात है... वहीं इस बार मानसून समय से पहले दस्तक देकर... पूरी ताकत के साथ पहुंचा है... जहां बारिश की ये दस्तक जितनी राहत लेकर आई है... उतनी ही मुसीबतें भी... उत्तर से लेकर दक्षिण और पूरब से लेकर पश्चिम तक... हर दिशा में पानी की मार देखने को मिल रही है...