Himachal Illegal felling: हिमाचल में 'पुष्पा 3' की एंट्री!, Pandoh Dam में कहां से आई हजारों टन लकड़ी?Punjabkesari TV
5 months ago 24 जून को हिमाचल के कुल्लू में बादल फटने के बाद जो तबाही आई उसने वन माफिया का पर्दाफाश कर दिया... बादल फटने के कुछ घंटे बाद ही पंडोह डैम में हजारों की संख्या में हरी लकड़ी इकट्ठा हो गई... लकड़ी की मात्रा से पता चलता है कि ऊंचाई वाले इलाकों में पेड़ों की कटाई का काम काफी जोरों पर चल रहा था, जो बादल फटने के कारण बह गया. ऐसे में हर कोई सवाल पूछ रहा है कि आखिर हिमाचल में 'पुष्पा' कौन है?