Karnataka Bus Fire :Karnataka के Chitradurga में लॉरी से टक्कर के बाद बस में लगी आग,10 लोगों की मौ*तPunjabkesari TV
1 hour ago Karnataka Bus Fire :Karnataka के Chitradurga में लॉरी से टक्कर के बाद बस में लगी आग,10 लोगों की मौ*त
#karnatakabusfire #roadaccident #nationalhighway #latestnews #punjabkesaritv
कर्नाटक के चित्रदुर्ग में ट्रक और बस के बीच जोरदार टक्कर हुई. हादसे के बाद दोनों गाड़ियों में भीषण आग लग गई, जिसमें 9 लोगों की मौत हो गई और 20 से ज्यादा लोग घायल हुए. शुरुआती जांच में पता चला कि डिवाइडर पार करते वक्त ट्रक ने बस को टक्कर मारी. हादसे के वक्त बस में 32 लोग सवार थे, और ये बस बेंगलुरू से गोकर्ण जा रही थी. औकर ये हादसा नेशनल हाईवे 48 पर हुआ.