National

Israel Hamas War: हमास ने माना सीजफायर, क्या Benjamin Netanyahu देंगे हरी झंडी? | Gaza | PalestinePunjabkesari TV

1 hour ago

गाजा पट्टी में लगभग दो साल से चल रहे युद्ध ने...; मानवीय त्रासदी की भयावह तस्वीर खड़ी कर दी है...; लगातार बमबारी, हजारों मौ*तें और लाखों लोगों का पलायन...; इन सबने इस संघर्ष को अब केवल दो पक्षों की लड़ाई नहीं... बल्कि पूरी दुनिया की चिंता बन दिया है... ऐसे माहौल में सोमवार यानी 18 अगस्त को एक अहम मोड़ आया...  जब हमास ने अरब देशों द्वारा पेश किए गए... नए युद्धविराम प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया... जहां ये कदम गाजा में शांति की उम्मीद जगाता है... लेकिन असली सवाल यही है कि.... कि क्या इजरायल भी इस पहल पर सहमत होगा...?