National

PM Modi-Putin Talk: पुतिन ने किया पीएम मोदी को फोन, Alaska मीटिंग के बारे में क्या बताया? | TrumpPunjabkesari TV

1 hour ago

जब दो महाशक्तियों के नेता एक ठंडी धरती पर मिलते हैं...;तो गर्म हवाएं सिर्फ राजनीति की नहीं, बल्कि संभावनाओं की भी बहती हैं...;अलास्का की बर्फीली वादियों में अगस्त की एक ऐतिहासिक तारीख...;18 अगस्त 2025...;.जब दो कद्दावर नेता, रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप आमने-सामने हुए...; इस मुलाकात का मकसद सिर्फ बातचीत नहीं...;. बल्कि यूक्रेन युद्ध की भयावहता को खत्म करने की दिशा में एक ठोस पहल करना था और जब इस मुलाकात की गूंज भारत तक पहुंची...;. तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस कूटनीतिक हलचल को नज़दीक से समझने के लिए पुतिन से फोन पर सीधे संवाद किया...;.ये बातचीत न केवल भारत के हित में थी, बल्कि वैश्विक राजनीति के लिए एक महत्वपूर्ण संकेत भी थी...;