National

Houthis Attack On Israel: इजरायल का डिफेंस सिस्टम फेल, Netanyahu का ऐलान, हूती विद्रोही परेशान!Punjabkesari TV

4 hours ago

मिडिल ईस्ट में बढ़ते भू-राजनीतिक तनाव के बीच... यमन के हूती विद्रोहियों ने... इजरायल की हाईटेक सुरक्षा व्यवस्था को करारा झटका दिया है... रविवार यानी मई को सुबह दागी गई... बैलिस्टिक मिसाइल इजरायल के सबसे सुरक्षित... और प्रमुख बेन गुरियन एयरपोर्ट के बेहद करीब आकर गिरी... जिससे पूरे देश में हड़कंप मच गया....यह घटना सिर्फ एक सैन्य हमला नहीं...बल्कि इजरायल की विश्व प्रसिद्ध रक्षा प्रणाली पर एक गंभीर सवाल बनकर उभरी है.... ऐसे में इस हमले ने न सिर्फ.... इजरायल की रक्षा प्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं...बल्कि देश की आंतरिक सुरक्षा को लेकर चिंता भी गहरा दी है....जहां इस पर कई सवाल उठ रहे है....कि जब इजरायल और अमेरिका के अत्याधुनिक... एरो-और THAAD जैसे एयर डिफेंस सिस्टम भी हमले को रोकने में नाकाम हो गए...तो क्या अब मिडिल ईस्ट एक और बड़े युद्ध की ओर बढ़ रहा है...ऐसे में आइए विस्तार से जानते है... इस पूरी खबर के बारे में...