National

PM Modi US France Visit: AI Summit में पहुंचे पीएम, Nuclear Energy समेत इन विषयों पर हुई बात | ParisPunjabkesari TV

2 months ago

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फ्रांस और अमेरिका की यात्रा...आज यानी 10 फरवरी से शुरू हो रही हैं...जिसमें वे अपने तीन दिवसीय यात्रा के पहले दिन फ्रांस पहुंच चुके हैं...यहां पर वे फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ... पेरिस में एआई शिखर सम्मेलन की... सह अध्यक्षता करेंगे...इसके बाद वे अमेरिका की यात्रा पर जाएंगे...अपनी अमेरिकी यात्रा के दौरान पीएम मोदी....डोनाल्ड ट्रंप से मिलेंगे...ऐसे में पीएम मोदी की जो सबसे जरूरी यात्रा हैं...वो फ्रांस के बाद अमेरिका की होने वाली हैं...