Dhankhar resignation: कैसे होता है उपराष्ट्रपति का चुनाव | Article 66 | Vice president electionPunjabkesari TV
6 hours ago भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने अपने स्वास्थ्य का हवाला देते हुए सोमवार को पद से इस्तीफा दे दिया... जगदीप धनखड़ के इस्तीफे ने देश के राजनीति में एक नया विवाद खड़ा कर दिया है...उपराष्ट्रपति के इस्तीफे के बाद विपक्ष के ओर से सवालों की बरसात होने लगी...अब पूरे देश में सवाल यह उठ रहा है... कि अगला उपराष्ट्रपति कौन होगा...आम नागरिकों के बीच यह जिज्ञासा भी बढ़ा दी कि अब उपराष्ट्रपति का चुनाव कैसे होता है.. इसके अलावा उपराष्ट्रपति के चुनाव के लिए काउंटिंग कैसे होती है...चलिए इस वीडियो में इन सभी बिंदुओं सिलसिलेवार तरीके से समझते है..