Pahalgam Terror Attack: Pakistan के रेल मंत्री Hanif Abbasi का विवादित बयान, भारत-पाक में महासंग्राम!Punjabkesari TV
9 days ago लगातार पाकिस्तान के मंत्री भारत के खिलाफ जहर उगल रहे हैं...इसी कड़ी में पाकिस्तान के रेल मंत्री हनीफ अब्बासी ने एक ऐसा बयान दिया है जिससे वे सभी के बीच चर्चा का विषय बन गए हैं...अब ये सब जानकर आपके मन में सवाल आ रहा होगा कि आखिर हनीफ अब्बासी ने क्या कहा, और पाकिस्तान-भारत के बीच फिलहाल क्या स्थिति है...बातों का न घुमाते हुए आइए आपको पूरा मामला बताते हैं...