National

Iran Protest: अमेरिका से युद्ध हुआ तो कितने टिकेगी ईरान की सेना? | Iran Vs America Military PowerPunjabkesari TV

1 hour ago

ईरान अपने आंतरिक युद्ध से काफी समय से संघर्ष कर रहा है; लगातार प्रदर्शन हो रहे हैं। इस पर अमेरिका ने हस्तक्षेप किया, तो ईरान की खामेनेई सरकार और भड़क गई है। अब हालात ये हैं कि एक तरफ ट्रंप धमकी दे रहे हैं, तो वहीं खामेनेई सरकार भी धमकी का जवाब धमकी से दे रही है। हर तरह से सक्षम अमेरिका से ईरान का युद्ध हुआ तो कौन जीतेगा? ये एक बड़ा सवाल बन गया है क्योंकि अब ये लड़ाई वैश्विक बन गई है, और विशेषज्ञों का मानना है कि बातचीत से हल निकाला जाए ताकि दुनिया को इसका नुकसान ना भुगतना पड़े।