National

Himachal Sirmaur Wedding:हिमाचल में क्या फिर बहुपति प्रथा का हो रहा आगमना?| Kapil Negi | Pradeep NegiPunjabkesari TV

3 hours ago

हिमाचल प्रदेश जो  अपनी शांत वादियों और प्राचीन परंपराओं के लिए जाना जाता है.. हाल ही में हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले के शिलाई गांव से आई एक अनूठी खबर से चर्चा में है... यह खबर एक असाधारण विवाह समारोह से जुड़ी है... जिसने रूढ़िवादी विवाह की धारणाओं को चुनौती दी है और सदियों पुरानी हाटी समुदाय की बहुपति प्रथा को सुर्खियों में ला दिया है...शिलाई गांव के प्रदीप नेगी और कपिल नेगी ने अपने पास के कुनहाट गांव की सुनीता चौहान से एक साथ विवाह कर एक ऐसी परंपरा को सार्वजनिक रूप से गले लगाया है जो उनके समुदाय की गहरी जड़ों और व्यावहारिक बुद्धिमत्ता को दर्शाती है.....