National

India Taliban Talks:Pakistan के खिलाफ भारत की चाल,Afghanistan से हुई बात,कुछ बड़ा होगा!|Kabul RiverPunjabkesari TV

5 hours ago

भारत पाकिस्तान तनाव के बीच....भारत लगातार पाकिस्तान को चारो तरफ से घेरने की कोशिश कर रहा है..भारत ने हर स्तर पर पाकिस्तान को घेर रहा है...पहलगाम आतंकी हमले  के बाद भारत लगातार पाकिस्तान को कई जोरदार झटके दे रहा है...इस बीच भारत ने तालिबान  संग हाथ मिलाकर सिंधु जल समझौते के बाद अब अफगानिस्तान से मिलने वाले पानी पर भी रोक लगाने की तैयार कर ली है... भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर  और अफगानिस्तान के विदेश मंत्री अमीर मुत्ताकी ने फोन पर बात कर पाकिस्तान को बड़ा झटका दिया है.. दोनो विदेश मंत्री के बीच किस बात को लेकर बात हुई है भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने पाकिस्तान को लेकर तालिबान से क्या कहा है... दोनों विदेश मंत्री ने बात करने के बाद अपने आधिकारिक सोशल मीडिया पर क्या लिखा....चलिए इस वीडियो में एक –एक बिंदु पर सिलसिलेवार तरीके से समझते है...