‘नशा मुक्ति यात्रा’ के दूसरे दिन होशियारपुर पहुंचे सीएम मान और केजरीवालPunjabkesari TV
5 hours ago ‘नशा मुक्ति यात्रा’ के दूसरे दिन होशियारपुर पहुंचे सीएम मान और केजरीवाल
नशे के खिलाफ जागरूकता पैदा करने के लिए सीएम मान ने जलालपुर गांव से की शुरूआत
सीएम मान ने लोगों को संबोधित करते हुए पिछली सरकारों का किया जिक्र
“पिछली सरकारों ने पंजाब को विरासत में सिर्फ नशा ही दिया”
पिछली सरकारों की तरह हमें ढाबे या बसों में हिस्सा नहीं डालना है: भगवंत मान
हमे अगर हिस्सा डालना है तो लोगों के सुख-दुख में हिस्सा डालना है: भगवंत मान
हम 55,000 सरकारी नौकरियां देकर आपके सामने खड़े हैं: भगवंत मान
“हम सबको मिलकर फ़ौजियों वाला, भांगड़ा डालने वाला, खेलों वाला रंगला पंजाब बनाना है”
“पंजाब को इंडस्ट्री, पंजाब को पानी और पंजाब को रोजगार सब देना है”
“सरपंच जी ने जो माँगपत्र दिया है वो माँगपत्र नहीं, हक़पत्र है”
“खेल का मैदान कहाँ चाहिए, School के कमरे, Mohalla Clinic जो कहोगे वो देंगे”