India France Rafale Deal: आत्मनिर्भर भारत की Rafale डील, Pakistan की टेंशन बढ़ी! | Make in India | JetsPunjabkesari TV
6 hours ago भारत और फ्रांस के बीच राफेल लड़ाकू विमानों की एक नई बड़ी डील पर बातचीत तेज हो गई है.यह डील भारतीय वायुसेना की घटती स्क्वाड्रन संख्या और चीन-पाकिस्तान के दोहरे खतरे को देखते हुए बेहद अहम मानी जा रही है.इस समझौते के तहत भारतीय वायुसेना के लिए अतिरिक्त राफेल जेट खरीदे जाएंगे और ‘मेक इन इंडिया’ को बढ़ावा मिलेगा.डील के तहत राफेल के फ्यूजलेज समेत कई अहम हिस्से भारत में, खासतौर पर हैदराबाद और जेवर में बनाए जाएंगे.फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के भारत दौरे से पहले इस डील के अंतिम रूप लेने की संभावना जताई जा रही है.