National

Bunker Buster Missile:बंकर मिसाइल बना रहा भारत,कितना खतरनाक?,जानिए पूरी जानकारी!|DRDO | Agni-5Punjabkesari TV

11 hours ago

भारत अब अपनी सैन्य क्षमताओं को एक नए स्तर पर ले जाने की तैयारी में है. रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन यानी DRDO देश की सुरक्षा प्रणाली को और अधिक प्रभावशाली बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाने जा रहा है...;.DRDO अब इंटर कॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल अग्नि 5 के दो नए वर्जन विकसित करने की दिशा में काम कर रहा है...इन वर्जन की खास बात यह है कि ये न केवल पहले से अधिक रेंज वाले होंगे बल्कि इनकी मारक क्षमता भी कई गुना ज्यादा घातक होगी..