National

Pahalgam attack: भारत या पाकिस्तान किसके पास ज्यादा परमाणु बम, पूरी जानकारी!| Nuclear War|PakPunjabkesari TV

5 hours ago

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद भारत के ताबड़तोड़ एक्शन से पाकिस्तान डरा हुआ है...पाकिस्तान की सरकार भारतीय सैन्य क्षमताओं से डरी है...पाकिस्तान की शहबाज सरकार अपने देश के लिए हथियार पड़ोसी देश भीख में ले रही है...भारत के एक्शन से डरे पाकिस्तान के रक्षा मंत्री से लेकर प्रधानमंत्री तक परमाणु बम की धमकियां दे रहे है...अब ऐसे में सवाल यह उठता है कि क्या पाकिस्तान के पास भारत से ज्यादा परमाणु बम है.... आखिर भारत और पाकिस्तान... इन दोनों देश में से सबसे ज्यादा परमाणु बम किसके पास है... इसके अलावा जानेंगे की अगर दोनों से देशों में परमाणु युद्ध हुआ तो कौन जीतेगा.... चलिए इस वीडियो में इस बिंदु पर सिलसिलेवार तरीके से समझते है..