America India Trade Deal : भारत-Russia, China साथ आ जाएं, तो अमेरिका की दुकान बंद होगी? Tariff NewsPunjabkesari TV
2 hours ago जब से अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर 25 फीसदी ट्रेड टैक्स यानी टैरिफ लगाने की बात कही है, तब से भारत और अमेरिका के रिश्ते दिन पर दिन खराब होते जा रहे हैं... इन दिनों दोनों देशों के बीच सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है... राजनीतिक स्तर पर भी... कूटनीतिक स्तर पर भी और व्यवसायिक स्तर पर भी... तीनों मोर्चों पर दोनों देश के संबंध विफल नजर आ रहे हैं... ऐसे में लगातार डोनाल्ड ट्रंप जिस तरह से अपनी रणनीति बदलते आ रहे हैं, उसने भारत को और चिंता में डाल दिया है... लेकिन, भारत चिंता से निकलना जानता है... वीडियो पर जाएं...