Waqf Act Supreme Court Hearing: वक्फ़ संशोधन पर फंसा पेंच?, बेंच से पीछे हटे CJI Sanjeev Khanna! |BJPPunjabkesari TV
14 hours ago सुप्रीम कोर्ट में वक्फ संशोधन कानून को लेकर विवाद जारी है... इस विवाद में सुप्रीम कोर्ट ने वक्फ बोर्ड में... गैर मुसलमानों की एंट्री पर अंतरिम रोक लगाई है... वहीं इस मामले में पिछले दिनों सुनवाई के दौरान... सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार से... जवाब तलब करने का आदेश दिया था... जिसके बाद केंद्र सरकार ने... सुप्रीम कोर्ट में लगाई गई इस रोक से... इनकार कर दिया था... ऐसे में इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने अगली सुनवाई... 5 मई को की... जहां सीजेआई जस्टिस संजीव खन्ना की पीठ ने... याचिकाकर्ताओं से तीखे सवाल जवाब किए... और कोर्ट ने याचिकाकर्ताओं को अगली सुनवाई के लिए... 5 याचिकाएं देने को कहा है... ये अगली सुनवाई 15 मई को रखी गई है...