National

Israel Attack on Gaza: इजरायल के हमले में गाजा पूरी तरह तबाह, अब आगे क्या? | Netanyahu | HamsaPunjabkesari TV

5 hours ago

ग़ाज़ा पट्टी...एक ऐसा इलाका जो कभी संघर्ष का केंद्र रहा है... आज पूरी तरह मलबे में तब्दील हो चुका है...इजरायल और हमास के बीच जारी युद्ध ने गाजा को ऐसी त्रासदी में धकेल दिया है...जहाँ न सिर्फ़ इमारतें ढह रही हैं...बल्कि इंसानियत भी हर रोज़ दम तोड़ रही है...इस बार के सैन्य अभियान की विभीषिका इतनी भयानक है कि वे क्षेत्र भी आग की चपेट में आ गए हैं...जो अब तक तुलनात्मक रूप से सुरक्षित माने जाते थे...हालात इतने बदतर हो चुके हैं कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय को आखिरकार सामने आकर युद्धविराम की गुहार लगानी पड़ी है...