National

S Jaishankar बोले-कृष्ण-हनुमान थे दुनिया के सबसे बड़े डिप्लोमेट | Foreign Minister S Jaishankar | Krishna HanumanPunjabkesari TV

1 year ago

हनुमान जी और कृष्ण जी तो मल्टी-पर्पस डिप्लोमेट थे... हनुमान जी ने तो खुद की इंटेलिजेंस का परिचय देते हुए इतना आगे बढ़ गए कि वो टारगेट से आगे बढ़ गए और सीता जी से मिले और लंका को भी जला दिया...;दरअसल एस जयशंकर ने अपनी किताब ‘द इंडिया वे’ के मराठी अनुवाद ‘भारत मार्ग’ के विमोचन के मौके पर कहा कि दुनिया के सबसे बड़े डिप्लोमेट एक तो श्री कृष्ण थे और दूसरे हनुमान जी थे... अगर आज मैं आपको बताउं कि अंतरराष्ट्रीय संबंधों के मामले में दुनिया के 10 सबसे बेहतर स्ट्रेटेजिक कॉन्सेप्ट कौन से हैं...; उन्होंने महाभारत का उदाहरण दिया और बताया किआज वैश्विक दुनिया है, सब एक दूसरे पर निर्भर हैं. उस समय भी ऐसा ही था... अर्जुन को इस बात की दिक्कत थी कि वो अपनों से ही कैसे युद्ध करें. कई बार हम ये कहते हैं कि पाकिस्तान ने ये किया वो किया... चलो हम स्ट्रेटेजिक पेशेंस दिखाते हैं.... महाभारत में जिस तरह से कृष्ण ने शिशुपाल को हैंडल किया, वो स्ट्रेटेजिक पेशेंस का सबसे अच्छा उदाहरण है.... 100 बार उन्होंने माफ किया और उसके बाद उन्होंने क्या किया ये सबको पता है...