National

Rajouri Encounter Latest News: Jammu-Kashmir के राजौरी में बड़ा आतंकी हमला, हमले में 5 जवान शहीदPunjabkesari TV

9 months ago

जम्मू-कश्मीर के राजौरी में एक बार फिर आतंकियों ने भारत के खिलाफ नापाक साजिश रची... दरअसल राजौरी के पूंछ में गुरुवार शाम को बड़ा आतंकी हमला हुआ... जिसमें हमारे देश के 5 जवान शहीद हो गए... सुरक्षाबलो को आतंकियों के छिपे होने के इनपुट्स मिले थे... इनपुट्स के बाद जम्मू कश्मीर पुलिस और भारतीय सेना आतंकियों के खात्मे के लिए रवाना हो रही थी... लेकिन रास्ते में ही आतंकियों ने सेना के दो वागन पर घात लगाकर हमला कर दिया... इस हमले में अब तक 5 जवान वीरगती को प्राप्त हो चुके हैं... साथ ही 3 जवान गंभीर रुप से घायल बताए जा रहे हैं... सभी घायल जवानो को फौरन अस्पताल में भर्ती किया गया... जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है... आतंकी हमले के बाद सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है और आतंकियों की तलाश लगातार जारी है.... सुत्रों के हवाले से खबर सामने आ रही है कि यह हमला सुनियोजित था... इस हमले में 3 से 4 आतंकियों के शामिल होने की जानकारी सामने आई है... ये हमला डेरा की गली और बुफलियाज के बीच धत्यार मोड़ पर किया गया...  आतंकियों ने धत्यार मोड़ पर हमला सुनियोजित तरीके से किया... क्योंकि अंधा मोड़ और ऊबड़-खाबड़ सड़क के कारण इस जगह पर वाहनों की गति धीमी हो जाती है... आतंकी घात लगाकर बैठे थे... जैसे ही वाहनों की गति धीमी हुई वैसे ही आतंकियों ने सेना के वाहन पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरु कर दी... सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की, लेकिन आतंकवादी भागने में सफल रहे... घटनास्थल से कुछ तस्वीरे भी समने आई है... तस्वीरों और वीडियो में सड़क पर खून, सैनिकों के टूटे हुए हेलमेट और सेना के 2 वाहनों के टूटे हुए शीशे दिखाई दे रहे हैं..