Kangana Ranaut ने थुनाग में Flood प्रभावित क्षेत्रों का किया दौरा, राहत का जताया भरोसा | Flood |IMDPunjabkesari TV
2 days ago भाजपा सांसद कंगना रनौत ने कहा, "मंडी पर बहुत संकट आया है, बादल फटे हैं, कई जगह जलभराव हो गया है, संपर्क टूट गया है। सिराज, थुनाग के इलाकों में संपर्क टूट गया है लेकिन प्रशासन कड़ी नजर रख रहा है, प्रभावित लोगों के लिए राहत, बचाव के काम जारी है... हमारी टीम हर जगह पहुंची हुई है... सिराज, करसोग में भी नुकसान हुआ है और नाचन में भी कुछ इलाके प्रभावित हुए हैं, हम इन इलाकों का दौरा करेंगे।"