Operation Sindhu: Iran से India लौटे कश्मीरी छात्र, Omar Abdullah से दिखे नाराज| S. JaishankarPunjabkesari TV
2 weeks ago ईरान और इजरायल के बीच तनाव के बीच भारत ने “ऑपरेशन सिंधु” के तहत ईरान में फंसे अपने नागरिकों को सुरक्षित वापस लाया है। इसमें कश्मीर के मेडिकल छात्र भी शामिल हैं, जो दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंचे लेकिन राज्य सरकार द्वारा उपलब्ध कराई गई बसों की खराब स्थिति के कारण वे नाराज हैं और हड़ताल पर हैं। केंद्र सरकार की व्यवस्थाओं की वे सराहना कर रहे हैं, लेकिन राज्य सरकार से बेहतर बसों की मांग कर रहे हैं ताकि लंबे सफर के बाद आराम से कश्मीर पहुंच सकें। मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने बसों की गुणवत्ता सुधारने के लिए कार्रवाई का आश्वासन दिया है। छात्रों की मांग जायज है और उम्मीद है कि जल्द ही बेहतर बसें उपलब्ध कराई जाएंगी।