Mohan Bhagwat in Kerala:'भारत' का अनुवाद न करें, यही हमारी असली पहचानPunjabkesari TV
2 hours ago ‘भारत’ एक व्यक्तिवाचक संज्ञा है, इसका अनुवाद न करें: मोहन भागवत
‘भारत नाम को लिखने और बोलने में स्थिरता की जरूरत’
‘इंडिया दैट इज़ भारत’ सही, लेकिन सिर्फ 'भारत' को ही अपनाना जरूरी
‘भारत की पहचान ही उसका आत्मबल है, इसे बदलने की जरूरत नहीं’
‘नाम बदला तो पहचान बिखर जाएगी, दुनिया में सम्मान भी कम हो जाएगा’
‘अपनी संस्कृति, भाषा और नाम के प्रति गर्व ही भारत की असली ताकत’
'भारत' के नाम में है आत्मा की पहचान, यही पहचान बचाए रखना जरूरी’