National

Bihar Election 2025: तेज प्रताप का चुनाव लड़ने का ऐलान, लॉन्च की पीली टोपी और गमछा | Tej Pratap RJDPunjabkesari TV

1 hour ago

बिहार में सबसे बड़ी विपक्षी पार्टी आरजेडी से निष्कासित विधायक और लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने बीते शनिवार यानी 26 जुलाई को बड़ा ऐलान किया... उन्होंने कहा कि, वो आने वाले बिहार विधानसभा चुनाव में महुआ सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे... इतना ही नहीं, लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे ने बताया कि, इस वक्त टीम तेज प्रताप यादव को गठन किया गया है... और 31 जुलाई को वैशाली जिले के महुआ में कार्यक्रम भी होगा... इस दौरान लालू के बड़े लाल हरी टोपी-गमछा त्याग कर पीली टोपी-गमछा में अपने साथियों के साथ नजर आए... सबसे पहले सुनिए कि, लालू के निष्कासित बड़े बेटे ने टीम तेज प्रताप यादव के बारे में क्या बताया?... वीडियो पर जाएं...