National

GST New Rates: GST Reforms से क्या महंगा,क्या सस्ता होगा? |Goods & Services Tax |Nirmala SitharamanPunjabkesari TV

1 month ago

PM नरेंद्र मोदी की अपील पर जीएसटी काउंसिल की ओर से जीएसटी दरों में भारी कटौती कर लोगों को आने वाले त्योहारों के लिए बड़ा तोहफा दिया गया. रोजमर्रा की तमाम चीजें सस्ती हो गई. खाने-पीने से लेकर रहने, पहनने, घर बनाने, पढ़ाई-लिखाई की तमाम चीजें सस्ती हो गई. New GST Reforms के बाद अब भी वस्तुएं सिर्फ 5%, 18% और 40% के स्लैब में आएंगी. 22 सितंबर से नई जीएसटी दरें लागू हो जाएंगी. तो चलिए आपको बताते हैं कि जीएसटी की नई लिस्ट में आपके लिए क्या-क्या है? कौन-सी चीजें सस्ती होंगी और क्या महंगा होगा?