National

Air India Plane Crash:Ahmedabad में 11 साल पुराना प्लेन क्रैश,लाशों के लगे ढेर,जिम्मेदार कौन?Punjabkesari TV

3 weeks ago

गुजरात के अहमदाबाद में गुरुवार दोपहर का समय आम दिनों की तरह सामान्य था... लेकिन दोपहर करीब डेढ़ बजे ऐसा मंजर देखने को मिला... जिसने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया..,.एयर इंडिया का एक बोइंग 787 ड्रीमलाइनर विमान उड़ान भरते ही क्रैश हो गया..विमान संख्या AI-171 ने अहमदाबाद एयरपोर्ट से दोपहर 1 बजकर 38 मिनट पर टेकऑफ किया था... और महज दो मिनट के भीतर यानी 1 बजकर 40 मिनट पर वह दुर्घटनाग्रस्त हो गया...यह हादसा एयरपोर्ट के समीप एयर कस्टम कार्गो ऑफिस और एयरपोर्ट की दीवार के पास हुआ....विमान के गिरते ही पूरे इलाके में तेज धमाका सुनाई दिया और दो किलोमीटर के दायरे में घने धुएं का गुबार छा गया... अब सवाल यह है कि इस विमान में कितने लोग सवार थे... विमान क्रैश में कितने लोगों ने अपनी जान गंवाई है...चलिए इस विडियो में एक-एक बिंदु पर सिलसिलेवार तरीके से समझते है...