Russia President Putin Car Explode: रूस के राष्ट्रपति को मारने की बड़ी साजिश!, काफिले पर हमला|Punjabkesari TV
1 month ago रूस के राष्ट्रपति की लिमोजीन कार में धमाका हुआ है.. यह धमाका खुफिया एजेंसी FSB के मुख्यालय के बाहर हुआ. इस धमाके के बाद से रूस की सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई है. यह धमाका सेंट्रल रूस में पुतिन के काफिले पर हुआ है.. इस हमले में अभी यह साफ नहीं हो सका है कि यह धमाका किसी की साजिश है या गाड़ी में किसी तकनीकी खराबी के कारण आग लगी है.. इस हमले की जांच पड़ताल में स्थानीय खुफिया एजेंसी जुटी हुई है.. राष्ट्रपति की कार में ब्लास्ट के बाद क्रेमलिन के अंदर भी उन पर हमले का खतरा बढ़ गया है..