National

UP Police को मिले नए सिपाही, CM Yogi Adityanath ने खुद दिए नियुक्ति पत्र, बोले- "अब रुकना नहीं..."!Punjabkesari TV

6 hours ago

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपी पुलिस के दूरसंचार विभाग में चयनित 1494 युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपे। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रदेश में अब भर्तियां पूरी तरह पारदर्शी तरीके से हो रही हैं और युवाओं के भविष्य को सुरक्षित किया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में पूर्ववर्ती सरकारों पर निशाना साधते हुए कहा कि “2017 से पहले प्रदेश में लचर कानून-व्यवस्था, भाई-भतीजावाद और एक ही परिवार का शासन चलता था।” उन्होंने बताया कि उस दौर में गुंडाराज, आतंकी हमले, और युवाओं का पलायन आम बात थी। लेकिन आज की यूपी एक निवेश का केंद्र बन चुकी है।