National

Bihar Election 2025:बिहार में SIR पर संग्राम,मकान नंबर 107 पर क्यों छिड़ा बवाल?| Tejashwi Yadav | RJDPunjabkesari TV

2 hours ago

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की सियासत में भूचाल मचा हुआ है... हर तरफ चुनाव आयोग की कार्रवाई और उसकी निष्पक्षता को लेकर भारी बहस हो रही है...खासकर जब चुनाव आयोग ने चुनाव से पहले सख्त और विवादित प्रक्रिया  यानी विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) को पूरा किया और करीब 65 लाख लोगों के नाम वोटर लिस्ट से हटा दिए.... तब विपक्ष ने इसे गंभीर आरोपों के साथ चुनाव प्रक्रिया में धांधली करार दिया... इस पूरी बहस का केंद्र बिंदु तब और गर्मा गया... जब RJD के नेता तेजस्वी यादव ने एक ऐसा ट्वीट किया, जिसने राजनीतिक गलियारों में हड़कंप मचा दिया...उन्होंने सीधे तौर पर चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर सवाल खड़े किए  और एक सवाल पूछा  की मकान नंबर 107 को चुनाव आयोग जिला क्यों नहीं घोषित कर देता?” आइए इस पूरे घटनाक्रम विस्तार से समझते है...