AAP MP Raghav Chadha ने Parliament में विमान सुरक्षा से जुड़ा मुद्दा उठाया, सुनिए संसद में क्या कहा?Punjabkesari TV
7 hours ago AAP सांसद राघव चढ़ा ने संसद में विमान सुरक्षा का मुद्दा उठाया
“भारत का नागरिक उड्डयन क्षेत्र तेज़ी से बढ़ रहा है”
“लेकिन इसका नियामक दबाव के कारण कमजोर हो रहा”
“DGCA में न तो पर्याप्त स्टाफ है, न पर्याप्त फंडिंग”
“DGCA में न ही वह स्वायत्तता जो उसे ज़रूरत है”
“आसमान में गलती की कोई गुंजाइश नहीं होती”
“DGCA को SEBI और TRAI की तरह स्वायत्त बनाना होगा”
“सुरक्षा कोई विकल्प नहीं, एक आवश्यकता है”