National

Russian family found in Karnataka cave: गुफा में रूस की महिला Nina ने क्या-क्या बताया? | MohiPunjabkesari TV

1 month ago

कर्नाटक के उत्तर कन्नड़ जिले में गोकर्ण की एक रहस्यमयी गुफा में बीते दो हफ्तों से एक महिला और उसके दो मासूम बच्चे अपना जीवन यापन कर रहे थे...लेकिन ये महिला कोई आम महिला नहीं बल्कि रूस की रहने वाली नीना कुटीना थीं...40 साल की नीना जिनका एक और नाम मोही भी है... वो भारत की आध्यात्मिकता से इतनी प्रभावित हुई की इस महिला ने इसको अपना लिया... इसके बाद नीना कुटीना सभ्य दुनिया से दूरी बना ली और दो छोटी बच्चियों के साथ गोकर्ण की गुफा में जीवन गुजारने लगीं..