National

Saudi Arabia Attacks Yemen:सऊदी अरब की एयरस्ट्राइक में 20 मरे ,क्यों भड़का UAE ? | Yaman |AirstrikePunjabkesari TV

16 hours ago

यमन में जारी गृहयुद्ध के बीच सऊदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात के रिश्तों में आई दरार ने पूरे पश्चिम एशिया को फिर से अस्थिर कर दिया है.यूएई समर्थित अलगाववादी संगठन सदर्न ट्रांजिशनल काउंसिल पर सऊदी एयरस्ट्राइक ने दोनों पुराने सहयोगियों को आमने-सामने ला खड़ा किया है.यह संघर्ष केवल यमन की सत्ता तक सीमित नहीं है बल्कि तेल-गैस संसाधनों और क्षेत्रीय वर्चस्व की लड़ाई भी बन चुका है.यमन में सक्रिय अलग-अलग गुटों की मौजूदगी ने हालात को और जटिल बना दिया है.अगर यह टकराव लंबा चला, तो इसका असर खाड़ी क्षेत्र से लेकर वैश्विक राजनीति तक साफ दिखाई देगा