US Attacks on Venezuela: अमेरिका के लड़ाकू विमानों से दहल उठा वेनेजुएला, Apache Helicopter का खौफPunjabkesari TV
13 hours ago 4 दिसंबर को Venezuela की राजधानी कराकस में अमेरिका ने 7 भीषण धमाके किए और पूरा वेनेजुएला दहल उठा अमेरिका ने फुएर्ते तिउना सैन्य अड्डे और ला कार्लोटा हवाई अड्डे को निशाना बनाया है अमेरिका ने अपने आधुनिक फाइटर जेट, Apache helicopter और मिसाइलों का इस्तेमाल किया गया जिसका वीडियों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।