National

Shehbaz Sharif Meets Putin: Pakistan PM शहबाज़ की Russia ने कर दी गजब बेइज्ज़ती, करते रह गए इंतजारPunjabkesari TV

6 hours ago

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ तुर्कमेनिस्तान की राजधानी अश्गाबाद में इंटरनेशल फोरम ऑन पीस एंड ट्रस्ट की बैठक में शामिल हुए थे इसी दौरान उन्हे रुस के राष्ट्रपति पुतिन ने 40 मिनट बैठक के बाहर इंतजार करा दिया इसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ जिसे गलत विवरण करार देकर हटा दिया गया हालांकि ये कोई पहली बार नहीं है पहले भी पुतिन शहबाज को इग्नोर कर चुके है लेकिन इस तरह से इग्नोर करना अंतर्राष्ट्रीय शर्मिंदगी बता कर निंदानीय बताया जा रहा है। लेकिन 40 मिनट के इंतजार के बाद दोनों ने आखिरकार मुलाकात कर ही ली।