Shibu Soren Passes Away: शिबू से ‘दिशोम गुरु’ बनने की कहानी... | JMM Jharkhand Mukti Morcha | HindiPunjabkesari TV
2 hours ago वो एक शख्स जिसने जब एक चाऊ से अपनी दाढ़ी में हाथ फेरा तो एक पूरे मजमे का जोश हाई हो गया... लंबे बालों और कुर्ता-तहमद के साथ जब उस शख्सियत ने जंगल से सियासत शुरू की तो उसके बयानों से दिल्ली गूंज उठी... बस एक ध्येय पकड़ा- जल, जंगल, जमीन हमारा है... जमींदारों, सूदखोरों से किनारा है... शिक्षा जरूरी है... राष्ट्र हमारा है... आदिवासियों की मुखर आवाज बने झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और झारखंड मुक्ति मोर्चा के संस्थापक शिबू सोरेन ने 81 साल की उम्र में आखिरी सांस ली... शिबू सोरेन लंबे समय से बीमार चल रहे थे... वीडियो पर जाएं...